जन्माष्टमी पर्व पर खिरिया भारंजू में 5वां भजन संध्या एवम दही हांडी पर्व धूमधाम से संपन्न

महरौनी : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिरिया भारंजू में 5वां दही हांडी पर्व एवम भजन संध्या कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। शुक्रवार को कारस देव प्रांगण मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शायम कालीन बेला में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कोरवास एवम लरगन की टीम ने भाग लिया, बड़े ही हर्षोल्लाष से डीजे की थाप पर भगवान कृष्ण के भजनों के साथ दही हांडी प्रतियोगिता का सुभारम्भ हुआ, जिसमे कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कोरवास कि टीम ने दही हांडी फोड़ने में सफलता हासिल की ओर विजेता बनी टीम का आयोजक मण्डल द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया!    

रात्रि कालीन बेला में शानदार बुंदेली भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का विधिवत सुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व समिति द्वारा मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर व फूलमालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
भजन संध्या में सुप्रसिद्ध बुंदेली भजन गायक अरविंद कुशवाहा, भजन गायिका दीक्षा भारती एवं ज्योति कुशवाहा ने सर्वप्रथम माता सरस्वती, भगवान श्री गणेश और श्री कारस देव की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद देर रात तक भजनों की स्वर लहरियों ने वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा।
   कार्यक्रम में मुख्य तिथि के रूप में महेश तिवारी (कुआं घोसी प्रधान प्रतिनिधि), विजेंद्र सिंह बुंदेला (मैनवार), राजू तिवारी (डोगरा), सचिन सोनी, जगदीश प्रधान, दीपू प्रधान, अतुल सोनी, अजय राजा, निशु दुबे (पत्रकार) एवं धर्मेंद्र राजा (पत्रकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजनकर्ताओं में संजय भौडेले (पूर्व प्रधान) सहित सरमनलाल प्रजापति, गनपत प्रजापति, शिवलाल, कन्छेदी प्रजापति, उदल कैलाश प्रजापति, सुरेश प्रजापति, भगवत प्रजापति, रामदाय, शीलचंद, भगबत, मगन चन्द्रभान, अनिल, राजकुमार, लखन, अक्षय, अज्जू आदि के साथ-साथ ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा,
कार्यक्रम का संचालन पीयूष शुक्ला ने किया तो वहीं आयोजनकर्ता संजय भौडेले ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.