अखंड ब्राह्मण महासभा की बैठक संपन्न

ललितपुर : अखंड ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक रविवार को श्री तुवन सरकार प्रांगण में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रभारी पंडित सुनील पुरोहित ने की। बैठक में संगठन प्रमुख पंडित मंजुल पुरोहित की सहमति से कई नई नियुक्तियां की गईं। पंडित सुरेंद्र तिवारी को जिलाध्यक्ष, सौरभ कौशिक को नगर अध्यक्ष तथा पंडित हरेंद्र रिछारिया, रोहित रिछारिया एवं महेश नगायच को मीडिया प्रभारी बनाया गया। महिला संगठन की जिलाध्यक्ष रितु शर्मा नियुक्त हुईं। ब्लॉक स्तर पर पंडित राजीव शुक्ला (महरौनी) और संजू पटेरिया (तालबेहट) को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष का सम्मान भी किया गया। मंडल प्रभारी पंडित सुनील पुरोहित ने कहा कि ये नियुक्तियां जिले में संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेंगी। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने समाज के हितों की रक्षा व उत्थान पर बल दिया। कार्यक्रम में जिले, नगर और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.