कथा व्यास ने पृथ्वी के सजन की कथा सुनाई कथा सुनकर लोग भाव विभोर हुए ।

ललितपुर : बालाबेहट मे चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के आज तीसरे दिन कथा वाचक पंडित शिवकुमार महाराज के द्वारा परीक्षित के रूप में प्रेमनारायण कटारे कथा व्यास ने बताया कि मनुष्य पृथ्वी पर कैसे आया  भगवान की कथा अनंत है  पारब्रह्म परमात्मा संपूर्ण जगत का एकमात्र स्वामी जो सृष्टि का पालन पोषण करने वाला है वही एक  एकमात्र स्वामी है समृद्धि देने वाले श्री बांके बिहारी लाल उन्हीं की करुणा मय श्रीमद्  भागवत कथा भगवान श्री कृष्ण ने ब्रह्मा जी से कहा कि आप सृष्टि का निर्माण करें ब्रह्मा जी ने नारद जी को बुलाया और उन्होंने कहा कि नारद जी आप सृष्टि बनाने में आप सहयोग करो और ग्रस्त जीवन में प्रवेश करो देव ऋषि नारद जी कहने लगे कि मुझे ग्रस्त जीवन में नहीं रहना है में तो भगवान का भजन करूंगा ब्रह्मा जी ने कहा कि यदि आप लोग सहयोग नहीं करोगे तो इस सृष्टि का सृजन कैसे होगा इसके बाद ब्रह्मा जी ने ऋषियों को बुलाया अपने शरीर से दस महात्माओं को प्रकट किया दस महात्मा आए और ब्रह्मा जी ने कहा है ऋषि यो आप सृष्टि के सजन में सहयोग तो ब्रह्मा जी की बात सुनकर कुछ ऋषि मुनि पहाड़ों में गुफाओं में कंधराओं में नदी के तट पर  गए और तपस्या करने लगे इसके बाद ब्रह्मा जी ने सोचा कि ऐसे तो सृष्टि का निर्माण नहीं हो सकता ब्रह्मा जी ने अपने दो रूप रखें जिसमें एक रूप स्त्री का रखा जिससे सृष्टि का सजन हो निर्माण नहीं होगा तब ब्रह्मा जी ने दो रूप रखें एक ब्रह्मा जी का एक स्त्री का स्त्री से एक मनु एक शतरूपा प्रगट हुए और सृष्टि के साजन में सहयोग करने को कहा मनु की संतान ही मनुष्य कहलाते हैं सुखदेव जी महाराज करते हैं कि उनके यहां पांच संतान हुई ऐसे इस सृष्टि पर सबसे पहले सत्रह रूप में पृथ्वी पर सजन होना शुरू हुआ मोजूद रहे लखन लाल कटारे अशोक कटारे रामनिवास कटारे महेंद्र कटारें सुदीप कटारे प्रेम कटारी ममता कटारे सुमित कटारे सचिन कटारे सहित ग्रामीण लोग रहे ।

रिपोर्टर : महेश नगाइच 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.