लेखपाल अंकित यादव के द्वारा ग्रामीणों के खेत पर जाकर क्रॉप कटिंग सरवे सफलतापूर्वक कराई गई
ललितपुर : जनपद ललितपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरान में खरीफ की फसल की क्रॉप कटिंग सरवे बीमा कंपनी के एजेंट विशाल कुमार द्वारा एवं लेखपाल अंकित यादव के द्वारा ग्रामीणों के खेत पर जाकर क्रॉप कटिंग सरवे सफलतापूर्वक कराई गई आज और जब सरवे हुई तो पता चला के ग्रामीणों का नुकसान 80% से अधिक हुआ है और वहाँ पर मौजूद ग्रामीण ग्राम प्रधान पुत्र भानुप्रताप सिंह और राजपाल यादव पुष्पेंद्र राजा बंसीलाल लोधी गांव के अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : संजय रजक
No Previous Comments found.