एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनी रजनी फरियादियों की समस्याओं को सुना, त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश
महरौनी (ललितपुर) : मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महरौनी कोतवाली में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा रजनी को एक दिन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।प्रभार संभालते ही रजनी ने थाने में आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और हल्का इंचार्जों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें न्याय दिलाना और अपराधियों को कठोर दंड दिलाना होगा।
रजनी ने बताया कि वह भविष्य में पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं और एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनने का अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को नई दिशा मिली है और अपराधियों में भी खौफ है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने रजनी को पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कोतवाली के विभिन्न पटलों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज निखिल मलिक सहित उपनिरीक्षक और कांस्टेबल मौजूद रहे।
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.