छात्रा मानसी नायक बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

महरौनी : महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए श्री सी.बी. गुप्ता इंटर कॉलेज, महरौनी में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्रा मानसी नायक को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा छात्रा को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सौंपा गया। एक दिन की प्रधानाचार्य बनी मानसी नायक ने विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मेहनत और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।
मानसी नायक ने गृह परीक्षा विभाग, बोर्ड परीक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, शिक्षक राकेश कुमार द्विवेदी, विजय बहादुर यादव, उमेश चंद, घनश्याम बिंद, महेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, श्रीमती पुष्पा यादव, पंकज जैन, बृज किशोर, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आजाद सिंह, वैभव सोनी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, बंटी, सौरभ, छोटू, धर्मदास आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में छात्रा मानसी नायक की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसी पहल से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो महिला सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करेगा।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.