मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ियों से हुई मारपीट

ललितपुर : ललितपुर के अंतर्गत ग्राम पिपरिया जागीर में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ियों से मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा गया, जहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गांव के दो परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था , जिससे दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज के बाद मामला बदल गया। और जब वह दो लोग रिपोर्ट दर्ज करवने जा रहे थे तो रास्ते बंद करके मारपीट चालू कर दी और लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया, जिससे दोनो लोग लहूलुहान हो गए।
रिपोर्टर : संजय रजक
No Previous Comments found.