विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोरी घाट का मोहल्ला मुड़िया परमहंस में विगत दो माह से हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं

महरौनी :  विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोरी घाट का मोहल्ला मुड़िया परमहंस में विगत दो महा से हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से खराब पड़े हैंड पंप को सुधरवाए जाने की मांग की है। 

खंड विकास अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में मुड़िया परमहंस कुटी के ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में प्राथमिक विद्यालय और दया शंकर के मकान के पास लगे हैंडपंप पिछले दो माह से खराब पड़े होने  से बेवजह पीने पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खराब हैंडपंप के संबंध में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को कई बार जानकारी दी किंतु अभी तक हैंडपंप को नहीं सुधरवाया गया है। मुड़िया परमहंस के दयाशंकर, अजय पाल सिंह, देवेंद्र ,संजय ,देव कुमार आदि ने खंड विकास अधिकारी से खराब पड़े हैंडपंप  को सुधरवाने की मांग की है । 

दयाशंकर 
मोहल्ले में लगे हेडपंप दो माह से खराब है । 150 से 200 की आबादी पानी के लिए परेशान हो रही है ।जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब खंड विकास अधिकारी से हेडपंप सुधरबाय जाने की मांग की है। 
देव कुमार  हैंड पंप खराब हो जाने से पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा है । कई बार प्रधान को भी अवगत कराया किंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रिपोर्टर : ऋषि तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.