अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मनाई गई महारानी लक्ष्मीबाई जयंती
महरौनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महरौनी नगर इकाई द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महरौनी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई के महान संघर्ष, योगदान और बलिदान की प्रेरणादायक गाथाओं से अवगत कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड की हर बेटी के अंदर रानी लक्ष्मीबाई जैसा साहस, आत्मविश्वास और देशभक्ति का जज़्बा होना चाहिए। इसी भावना के साथ छात्राओं को विभिन्न संकल्प भी दिलाए गए, ताकि वे राष्ट्र, समाज और अपने भविष्य के प्रति जागरूक व दृढ़ संकल्पित बन सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील प्रमुख आज़ाद सिंह चौहान, नगर मंत्री ओमकार सिंह, नगर सह-मंत्री शिवा राजा, SFS संयोजक अभिषेक पटैरिया, विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी सहित नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी
No Previous Comments found.