ललितपुर में सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल 108 ने समय पर पहुँच कर बचाई जान
ललितपुर : ग्राम गौड़ौली की निवासी सविता (पत्नी कैसव) बाइक से ललितपुर की ओर जाते समय ग्राम छपरट के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के ईएमटी जगमोहन और पायलट दीपक कुमार ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए तत्काल सीएचसी महरौनी पहुंचाया। यहां से हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल ललितपुर के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्टर : जितेन्द्र सिंह पवाँर

No Previous Comments found.