ललितपुर से सुखद खबर: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, 108 सेवा बनी मसीहा

ललितपुर :108 एंबुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी त्वरित एवं संवेदनशील कार्यशैली का परिचय दिया है। जिले के मेनवारा खुर्द निवासी सोनम अहिरवार, पत्नी जगदीश, को मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। कॉल के मात्र 9 मिनट बाद एंबुलेंस संख्या UP 32 FG 2691 मौके पर पहुंच गई।

ईएमटी दुष्यंत राजा व एंबुलेंस चालक अब्निश ने तुरंत सोनम को एंबुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। लेकिन रास्ते में अचानक दर्द तेज हो जाने के कारण एंबुलेंस में ही डिलीवरी करानी पड़ी। ईएमटी दुष्यंत राजा ने पूरी कुशलता से स्थिति संभाली और सुरक्षित प्रसव कराया, जिसमें सोनम ने एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया। जन्म के बाद मां और नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों सुरक्षित हैं। इस सफल आपातकालीन सेवा के लिए ईएमटी दुष्यंत राजा और चालक अब्निश की कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता की सराहना की जा रही है।

रिपोर्टर : जितेन्द्र सिंह पवाँर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.