गोरा में बाइक हादसा, 13 वर्षीय बालक घायल, 108और 102 एम्बुलेंस टीम ने समय पर पहुँच कर दी प्राथमिक सहायता

ललितपुर : गोरा में सोमवार शाम लगभग 19:08 बजे हुए बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में 13 वर्षीय किशोर ,साथ ही राहुल उम्र 6वर्ष,गोलू उम्र 24वर्ष सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग घायल हो गये । जानकारी के अनुसार निकेतन पुत्र कल्लू, जाति पाल निवासी नोहार खुर्द बाइक से जा रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पडे और घायल हो गए ।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस नम्बर UP32FG 2878 / UP32EG 6697 तत्काल मौके पर पहुँची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अमित कुमार (192083)एवं पायलट भान सिंह ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया और निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया।
समय पर एंबुलेंस पहुंचने से स्थिति संभाल ली गई।अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को दोपहिया वाहन देने से पहले उनकी सुरक्षा, मानसिक परिपक्वता और क़ानूनी नियमों का ध्यान रखें। अधिकारियों का मानना है कि जागरूकता और अनुशासन ही ऐसे हादसों को कम कर सकते हैं।

रिपोर्टर : जितेन्द्र सिंह पवाँर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.