ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाँसी के पास लखनपुरा देवरान घाट के बीच वृद्ध युवक का मिला शव
ललितपुर : कस्वा बाँसी जखौरा रोड निवासी सुनील विश्वकर्मा के पिता श्यामलाल विश्वकर्मा पुत्र नंदू विश्वकर्मा उम्र करीब 73 वर्ष की संधिगत परिस्थितियों में आज सुबह लखनपुर एवं देवरान घाट के बीच खेतों में लाश मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वृद्ध युवक के शव को पोस्टमार्डम कराने हेतु मोर्चरी भिजवाया वृद्ध युवक के पुत्र ने बताया कि हमारे पिताजी मानसिक रूप से बिमार थे जो घर पर कभी आ जाते तो कभी चार-चार दिन नहीं आते थे ऐसे ही घूमते रहते थे अभी मौत का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक वृद्धि की मौत के करणो का पता चलेगा।
रिपोर्टर : संजय रजक

No Previous Comments found.