बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने महरौनी गौशाला का किया निरीक्षण
ललितपुर : शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने शनिवार को तहसील महरौनी के बानपुर रोड स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला के संचालन, प्रबंधन एवं गौवंशों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण में गौशाला में भोजन, पेयजल, प्रकाश, सफाई तथा गौवंशों की देखरेख से संबंधित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल पर 01 सुपरवाइजर, 01 पैरावेट एवं 05 कर्मचारी तैनात हैं। साथ ही गौवंशों के लिए संचालित गौभोग वाहन द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क रोटियां एकत्र की जा रही हैं।
गौशाला में कुल 332 गौवंश संरक्षित हैं, जिनकी टैगिंग व टीकाकरण कराया जा चुका है तथा 190 गौवंशों का बधियाकरण किया गया है। निरीक्षण के दौरान किसी भी पशु की मृत्यु नहीं पाई गई। वर्तमान में गौशाला में 135 कुंतल भूसा एवं 38 कुंतल चोकर उपलब्ध है।
ठंड से बचाव हेतु शेड के चारों ओर तिरपाल लगाई गई है तथा 04 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं।
रिपोर्टर : ऋषि तिवारी

No Previous Comments found.