ललितपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा से वरिष्ठ भाजपा नेताओं की भेंट
ललितपुर - लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री अनुराग शर्मा से वरिष्ठ भाजपा नेता शिवा सिंह तोमर एवं अतुल सोनी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के विकास, संगठनात्मक मजबूती एवं जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। भेंट के दौरान नेताओं ने सांसद अनुराग शर्मा को क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा आम जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और जनहित से जुड़े हर विषय पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
रिपोर्टर - ऋषि तिवारी

No Previous Comments found.