सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी बच्चों को सीओ ने किया सम्मानित

लंभुआ - सम्मानित होना अपने आप में एक गौरव का विषय है, जब सम्मान मिलता है तो मन में रोमांच भर जाता है और सम्मानित होने से उत्साह एवं आत्म बल बढ़ता है। उक्त विचार सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीओ अब्दुस सलाम ने व्यक्त किया। लंभुआ क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संगठन अविरल फाउंडेशन के अध्यक्ष भानुकर तिवारी के नेतृत्व में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पंडित नागेश्वर बाल विद्या मंदिर के उमंग पांडे,एस एन कान्वेंट स्कूल के उत्सव पांडे द्वितीय पुरस्कार, शारदा पब्लिक स्कूल के मयंक द्विवेदी को तृतीय पुरस्कार, एस एन कॉन्वेंट स्कूल के प्रवीण सागर मिश्र को चतुर्थ पुरस्कार तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय लंभुआ के आकाश को पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीओ अब्दुस सलाम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सुल्तानपुर जनपद के 26 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था और उन विद्यालयों के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ला, कुंभराज जायसवाल, ऋषिकेश मिश्रा, हरकेश यादव, ऋतिक द्विवेदी, राहुल यादव मौजूद थे।

 रिपोर्टर - वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.