मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक पद पर हुआ प्रमोशन,सीओ ने स्टार लगाकर दी बधाई
सुल्तानपुर - लंभुआ महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी शिवानंद राय का बीते दिनों मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ था। जिन्हें क्षेत्राधिकारी लंभुआ ऋतिक कपूर ने कंधे पर डबल स्टार लगाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।लंभुआ महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात थे मुख्य आरक्षी शिवानंद राय अब दरोगा के रूप में देंगे सेवा
संवाददाता - वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.