अपनी नाक से तंग आकर महिला ने कराया अंतिम संस्कार

आपने अक्सर सुना होगा की किसी इंसान के मरने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन अब अंतिम संस्कार तो मनो मजाक सा हो गया है कुछ लोग जिन्दा होकर अपनी अंतिम संस्कार कर रहे हैं तो कुछ लोग अपनी नाक से परेशान होकर उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. हाल ही में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने जीते जी खुद का अंतिम संस्कार कर लिया था. एक 55 साल के बुज़ुर्ग व्यक्ति ने अपनी तेरवी की दावत का भव्य आयोजन किया था. जिसमे उसने ५०० से अधिक लोगो को दावत में बुलाकर खाना खिलाया था. वही अब ऐसा ही कुछ मामला ब्रिटेन से भी सामने आया...लेकिन ये मामला थोडा अलग है. दरसल ब्रिटेन की एक महिला सोफी ने अपनी नाक का अंतिम संस्कार कर डाला. आइये जानते हैं विस्तार से....
हर धर्म में मौत के बाद अलग-अलग तरीके से अंतिम संस्कार का प्रावधान है, लेकिन क्या कभी आपने किसी जीवत इंसान के अंतिम संस्कार के बारे में सुना है. ऐसा अपने अक्सर फिल्मो में सुना या देखा होगा. लेकिन ब्रिटेन की एक महिला ने अपनी नाक से परेशान होकर उसका अंतिम संस्कार कर डाला. महिला की नाक काफी खराब थी और वो प्लास्टिक सर्जरी से उसे ठीक करवाना चाहती थी. आपको बता दें कि नाक की प्लास्टिक सर्जरी को रीनोप्लास्टी कहते हैं. इसमें नाक के शेप को सुधारा जाता है. वो इस सर्जरी के लिए तुर्की जाने वाली है जहां काफी कम दामों में सर्जरी हो जाती है. हैरानी की बात तो ये है कि, इस अजीबोगरीब अंतिम संस्कार में महिला के दोस्त भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए. इस मौके पर उसकी सहेली एमी ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक अंतिम संस्कार का आयोजन किया. जिसमे सभी काले रंग के कपड़ों में महिला की नाक के अंतिम संस्कार सभा में पहुंचे थे. क्योंकि विदेशों में लोग अंतिम संस्कार के मौके पर काले कपड़े ही पहनते हैं. लोगों के लिए शराब का आयोजन था, और एक केक भी काटा गया जिसके ऊपर सोफी की नाक की जन्म तिथि और मरने की तिथि लिखी हुई थी. इसमें 2000 से लेकर 2023 तक का समय लिखा था. लोगों ने उनकी नाक का बड़ा साइज करवा लिया था जिसे लोगों ने मास्क की तरह नाक पर पहन लिया था.
No Previous Comments found.