लातेहार में राशन के चावल में प्लास्टिक की मिलावट का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

लातेहार- लातेहार जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के डुवुवा गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से मिलने वाले चावल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मिलने वाले चावल में प्लास्टिक की मिलावट हो रही है। आरोप है कि चावल को जलाने पर वह पिघलता है और हड़कने लगता है, जिससे उसकी शुद्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।ग्रामीण महिलाओं ने ऐसे चावल से भोजन बनाने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है,“हम जहर खाकर मरना नहीं चाहते।” महिलाओं ने बताया कि शुरू में इस पर ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब यह समस्या गंभीर हो गई है। कई ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन को शिकायत भी दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।आपूर्ति विभाग के नियमों के मुताबिक हर महीने राशन के चावल की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके बावजूद निम्न गुणवत्ता का चावल मिलना लापरवाही और भ्रष्टाचार का संकेत है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग से तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यह मामला पीडीएस सिस्टम की पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
बब्लू खान
No Previous Comments found.