ग्रामसभा की अनुमति के बगैर एनएमएल एनटीपीसी के लोगों को गांव में प्रवेश करने से ग्रामीणों ने रोका

लातेहार - बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गेरेंजा में सोमवार को बिना ग्रामसभा की अनुमति के एनएमएल एनटीपीसी कंपनी के लोगों को गांव में प्रवेश करने से ग्रामीणों ने रोक दिया. जिसके बाद कंपनी कर्मियों ने ग्रामीणों को धमकी देना शुरू कर दिया. कुछ समय के लिए कंपनी कर्मियों और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामसभा की अनुमति के बगैर गांव में कोई भी कॉरपोरेट कंपनी का प्रतिनिधि प्रवेश नहीं कर सकता है. कंपनी दलाल के माध्यम से रैयतों का जमीन औने पौने कीमत पर खरीदना चाहती है. जबकि कोई भी ग्रामीण किसी भी स्थिति में जमीन कंपनी को खनन के लिए नहीं देना चाहता है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के पदाधिकारी सुशांत कुणाल खुद को भुअर्जन के सरकारी पदाधिकारी बताते हुए धमकी भरे अंदाज में ग्रामीणों से निपट लेने की बात कही. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कहा कि गोली चलना तो आम बात है. समय आने पर गोली भी चलेगी. जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए. ग्रामीणों के विरोध के बाद कंपनी कर्मी गांव से वापस लौटे. मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर गझू, बिगन यादव, शंकर उरांव,कामेश्वर उरांव,नंदकिशोर उरांव, शिबू गझू, प्रदीप उरांव, गुलेश्वर यादव, बिनोद यादव, पानू यादव, संतोष गझू,किशुन भईया,लालजीत भईया,पवन उरांव समेत महिला पुरुष बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे.
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.