चार भरठुआ बंदूक के साथ चार हिरण तस्कर गिरफ्तार छःफरार

वन प्राणी को तस्कर करने वालों व्यक्तियों को किसी कीमत में नहीं बक्शा जाएगा: रेंजर उमेश दुबे

 

बरवाडी़ह- लातेहार वन प्रमंडल अंतर्गत डिप्टी डायरेक्टर के गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हिरण तस्कर जंगल में घूम रहे हैं, और रेंजर उमेश दुबे के द्वारा छापामारी टीम गठित की गई,और दिनांक 17/8/2025 को लगभग 12: 45 बजे बेतला जंगल बी.सी जिरो टू जंगल के रास्ते ललमटिया नामक स्थान पर लगभग 1:30 मिनट में भरठुआ बंदूक का आवाज आया, जिसकी सूचना गश्ती दल को दिया गया,गश्ती टीम द्वारा घेरा बंदी किया गया, और वन कर्मी को देखते हिरण तस्कर फायरिंग की जिसमें बाल बाल बचे वनकर्मी और सूझबूझ के साथ दो हिरण तस्कर को बेतला ललमटीया जंगल से धार दबोचा और कड़ी पूछताछ के बाद दो अभियुक्त को घर चुगरू पंचायत से  गिरफ्तार किया गया जिसमें अभी छःफरार हैं,गिरफ्तार अभियुक्त:लोधा मुंडा,लखन परहीया,ग्राम चुंगरू से सोमा मुंडा,बलराम सिंह को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया, है. जिसमें निशानदेही पर समान और हथियार चार भरठुआ चार हिरण का सिंह एक चाकू एक छोटा तसला बाट  क्लीन दो पीस टॉर्च 15 ग्राम बारूद और इत्यादि सामान बरामद किया गया,चारों आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50 के तहत कार्रवाई की गई है,छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी-वनपाल प्रभारी संतोष कुमार (A) वनरक्षी संतोष कुमार (B) देवपाल,निरंजन,गुलशन,राजेश इत्यादि शामिल थे,वन विभाग के अनुसार जंगलों में शिकार की गतिविधियों पर रोकथाम के लिए गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है। फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

संवाददाता - बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.