गारु थाना परिसर में होली पर्व एवं रमजान ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

गारू : लातेहार जिले के गारु थाना परिसर में आगामी होली एवं रमजान ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार और पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने की। इस दौरान थाना प्रभारी पारस मनी, गारु प्रमुख सीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। वहीं, बीडीओ अभय कुमार ने आपसी भाईचारा और सामुदायिक सहयोग पर जोर दिया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और एकजुट होकर होली एवं रमजान ईद को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

रिपोर्टर : रामदयाल यादव

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.