लातेहार विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

बालूमाथ : लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रकाश राम रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बारियातू प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत मनातू में ग्रामीणों के साथ मुलाकात की तथा ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से उच्च शिक्षा हेतु डिग्री कॉलेज तथा बारीखाप स्थित हॉस्पिटल में डॉक्टर बहाल करवाने हेतु आग्रह किया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस कार्यकाल में ही डिग्री कॉलेज तथा हॉपिटल में डाक्टर बहाल करवाएंगे। जिसके लिए हमें सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जरूरत होगी तो उठाऊंगा और डिग्री कॉलेज चालू करवाऊंगा। भाजपा नेता योगेंद्र भोक्ता, सोनू प्रजापति , भाजपा जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, मंडल उपाध्यक्ष किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा(नीलू), पंकज सिंह, जतन प्रजापति, धनेश्वर उरांव, प्रकाश यादव, बलदेव यादव तथा काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.