गारू प्रखंड में सरहुल पर्व की धूम, मांदर की थाप पर थिरके लोग

लातेहार : प्रकृति का पर्व सरहुल मंगलवार को गारू प्रखंड में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सरना सरहुल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. मांदर की थाप और पारंपरिक संगीत के बीच आयोजित इस समारोह में स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत खेल मैदान से विधिवत पूजा के साथ हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं का जुलूस कोयल नदी के तट तक पहुंचा जुलूस के बाद विभिन्न समूहों ने नृत्य और कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर सरना समिति के अध्यक्ष मोहन लाल उरांव, रामदेव उरांव, जोगेंद्र उरांव सहित विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, प्रमुख सीता देवी और कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रकृति के प्रति अपनी आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामुदायिक एकता और संस्कृति के संरक्षण का भी प्रतीक बना.
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.