कर्मदेव भगत को बालूमाथ कांग्रेस के पश्चिमी मंडल का कमान

बालूमाथ : बालूमाथ जिला संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम 2025 के तहत बालूमाथ प्रखंड में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कर्मदेव भगत को पश्चिमी मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. नियुक्ति पत्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुजर उरांव एवं प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात के द्वारा सौंपा गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. बधाई देने वालों में बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष मो असगर खान, बारियातू प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो मोतिउर्रहमान, मो जुबैर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.