एससी एसटी थाना प्रभारी से न्याय की गुहार

लातेहार : लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखण्ड के रहने  वाले अमर गंझु पिता लखन  गंझु ने लातेहार एसटी एससी व बालूमाथ थाना में आवेदन देकर अपनी जानमाल की रक्षा के लिए एक आवेदन दिया है। जिसमे कहा है। कि बालूमाथ के रहने वाले टेंना साव, महेश साव सुरेश साव, दिनेश साव पिता मोहन साव के द्वारा मुझे और मेरे भाई को जान मारने की साजिस करते हुए हमला किया जिसमें हम दोनों भाई घायल हो गए। उसी दौरान जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने व मोटरसाइकल लुट लिया।  दिनांक 18/04/2025 को समय 7:30 बजे सुबह अपने पूर्वज द्वारा अर्जित अचल सम्पति मौजा बालूमाथ के खाता सं0-506 प्लौट सं0-2864 रकबा 41 डी० पर घर बनाने के लिये ईट बालू गिरवा रहे थे। इसी बीज टेना साव, महेश साव  सुरेश साव  दीनेश साव चारो पिता मोहन साव,एका एक जान मारने की नियत से लाठी डण्डा टागी से लैश होकर  षड्यंत्र के तहत गंझू भोक्ता जैसे जाती सूचक कहते  हुवे मेरे पास आया और मेरा ड्राइवर छुनू गंझू एवं लेबर को लाठी डण्डा से मारने लगा। इसी बीच मैं एवं राजू गंझू ज्यों ही पूछे कि ऐसा क्यों कर रहे हो तब उनलोगों ने मुझे एवं राजू गंझू को गाली ग्लोज गंझू भोक्ता निश्च जात कहते हुए लावी डण्डा से मारने लगा।सुरेश साव मुझे डण्डा से मार कर गिरा दिया। दिनेश साव टांगी से हमला कर दिया जिसमे मेरा सिर एवं गर्दन में चोट लगा और राजू गंझू को हाथ एवं पैर में चोट लगा।जिससे बाया हाथ दुट गया और बायां पैर में चोट के कारण चलने में काफी परेशनी हो रहा है। उक्त चारो भाई हमेशा गाली गलौज मार पिट करते रहते है। पूर्व में भी कई बार मार पिट किया था। झगडा के कारण  मेरे जमीन का जाली कागजात बना कर  जमीन को हडपना चाहता है।उक्त जमीन को मेरे पूर्वज कभी बिकी नहीं किये है।  जमीन CNT ACT के अन्तर्गत आता है। सभी लोग  मेरा पलसर मोटरसाईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH08]2594 भी लूट लिया है और हत्या करने का धमकी दे रहा है। एससी, एसटी थाना प्रभारी लातेहार व  बालूमाथ थाना प्रभारी से आग्रह है कि मुझे न्याय दिलाया जाए।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.