हिंडालको साइडिंग में जुटे सैकड़ो की संख्या में लोग, यूनियन के भविष्य की रणनीतियों पर किया मंथन

चंदवा : छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तथा पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं मनिका विधानसभा से विधायक रामचंद्र सिंह की उपस्थिति में लातेहार के चंदवा स्थित टोरी साइडिंग में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ो की संख्या में मजदूर तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा में बॉक्साइट तथा कोल वर्कर्स के परेशानियों के ऊपर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू लोगों की समस्याओं से अवगत होने तथा रणनीतियां बनाने के लिए उपस्थित थे। साथ ही मनिका के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह की भी उपस्थित थी। हालांकि कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी संगठनों के द्वारा पर्यटकों पर हुए कातिलाना हमले एवं इंटक के कोषाध्यक्ष अशोक यादव तथा लातेहार के कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह के भाई सुबोध सिंह के आकस्मिक निधन की वजह से संक्षेप में ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।अपने संबोधन में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण बैठक यूनियन और मजदूरों के कई महत्वपूर्ण विषयों पर बुलाई गई थी लेकिन कल के आतंकी हमले और संगठन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों के असमय निधन की वजह से आज इसे विस्तृत रूप से नहीं किया जा रहा है और आने वाले दिनों में फिर से एक सभा बुलाकर इन महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। अपने संबोधन में श्री साहू ने अशोक यादव और सुबोध सिंह के निधन को एक सामाजिक क्षति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कल जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी संगठनों के द्वारा किए गए हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया और साथ ही कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में देश एकजुट है और इस प्रकार के आतंकी तथा फिरकापरस्त  ताकतों का डटकर सामना करने के लिए तैयार है। सभा में सभी उपस्थित लोगों के द्वारा मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव, उदय साहू, इंटक यूनियन के लातेहार जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव, मजदूर नेता रवि कुमार डे, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, लखन प्रसाद जायसवाल, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष गूंजर उरांव, कांग्रेस नेता बाबर खान, इस्तखार खान, रुखसाना बीवी, इसराइल अंसारी, नागेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, कांग्रेस पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, बिहारी साहू, संजय राम, रवि शंकर जाटव, आशिक अंसारी, बारोइया खातून, बसंती देवी,रिजवान अंसारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.