चंदवा के इंदिरा गांधी चौक पर प्याऊ का हुआ शुभारंभ
चंदवा : चंदवा के इंदिरा गांधी चौक स्थित यात्री शेड में देवनद दामोदर छठ पूजा समिति और रामनवमी पूजा समिति, चंदवा के संयुक्त तत्वाधान में शीतल जल के एक प्याऊ की स्थापना की गई।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र प्रसाद यादव, मुकेश कुमार सिंह, मन्नू गुप्ता, संतु गुप्ता,सौरभ श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता, धनंजय सिंह, सुजीत कुमार और भी कई लोग उपस्थित रहे। यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि विगत कुछ दिनों से लातेहार जिला भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है।ऐसे समय में राहगीरों के लिए पीने का पानी एक बड़ी समस्या है और हर व्यक्ति खरीद कर पानी पीने में समर्थ भी नहीं होता।देवनद दामोदर समिति की ओर से बात करते हुए मन्नू गुप्ता ने बताया कि देवनद दामोदर छठ पूजा समिति चंदवा शहर भर में समाज सेवा के तमाम प्रयास करते रहती है और उसी कड़ी में चंदवा के महत्वपूर्ण इंदिरा गांधी चौक पर इस प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिसमें पूरे गर्मी के महीना में शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा। सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग सभी धर्म में पीने के पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य माना गया है और इस भीषण गर्मी में प्याऊ की स्थापना कर एक प्रयास किया गया है की यात्री और राह चलते लोग आसानी से अपनी प्यास बुझा सके। मुकेश कुमार सिंह ने कहा की मां उग्रतारा की नगरी चंदवा में आने वाले दिनों में भी समिति के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य करने की योजना है जिसमें वह सब का समर्थन और सहयोग चाहते हैं। देवनद दामोदर छठ पूजा समिति और रामनवमी पूजा समिति चंदवा के इस प्रयास की आसपास के दुकानदारों और उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छी सामाजिक पहल है।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.