ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चंदवा मंडल में तिरंगा यात्रा निकाला गया
चंदवा : भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के प्रचंड सफलता पर चंदवा मंडल वासियो के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया! तिरंगा यात्रा के मंडल प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार पाठक जी उपस्थित रहे! तिरंगा यात्रा चंदवा के लातेहार मोड़ स्थित पथ निर्माण विश्रामागार (IB)से प्रारम्भ होकर चंदवा मेन रोड होते सुभाष चौक पीपल निचे बस होते हुये बाईपास कंचन नगरी होकर लातेहार मोड़ इंदिरा गाँधी चौक पर समापन हुआ!मौके पर सम्बोधित करते हुये भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा आज हम सभी भारतवासियों को अपने यशस्वी प्रधानमंत्री पर गर्व है कि उन्होंने आतंकवादियों को धूल चटाने का काम किया सफल नेतृत्व करते हुए सिर्फ आतंकवादी जो दोषी थे वैसे आतंकवादियों को ही निशाना पर लिए और उन्हें धराशाई करने का काम किया वैसे सेना पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है।
चंदवा मंडल प्रभारी राज कुमार पाठक ने कहा कि मुझे गर्व है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पर सफल नेतृत्व करते हुए सेना को खुली छूट देकर आतंकवादियों पर जो कार्रवाई किए हैं उसके लिए हम सभी उन्हें धन्यवाद देते है और ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आतंकवादी अपना पैर भारत में नही पसार सके इस तरह के हमले का पुर्नवृत्ति ना हो।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष आशीष सिंह, संजय साव, विजय दुबे, मंडल महामंत्री दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू, कुलामान साहू, शंकर शाहू, विनय रिकी वर्मा, आदर्श रवि राज,मनीष गुप्ता, रोहित अग्रवाल, चंद्रभूषण केसरी,सूर्यनारायन शाहू,यमुना चौधरी, रामकिशुन गंझु, मुरारी लाल साहू, मनोज पाठक,रिकेश्वर यादव, रविन्दर साहू,रवि पांडुरंगा,बलकू मुंडा, सुनील मुंडा, राजेंद्र यादव, बंधन मिस्त्री, लाल आशीष नाथ शाहदेव,बबलू कुमार सोनी,बिनोद कुमार गुड्डू, सुनील मुंडा,प्रेम नाथ साहू,बालेसर गंझु, सेठी सिंह, साकिन्दर लोहरा, छोटू कुमार, संटू गुप्ता, मनीष यादव, दुर्गा सिंह,विजय कुमार, संजय साव, छोटे साव,समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता एवं चंदवावाशी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.