निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 308 लोगों का हुआ परीक्षण

लातेहार : उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के पहल से लातेहार प्रखंड के सांसग पंचायत भवन में आज दिल्ली के लेंस कार्ट फाउन्डेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं उपस्थित पदाधिकारियों, जिला परिषद सदस्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में लगभग 308 लोगों के आंखों की जांच की गई। शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की गई, बल्कि विशेषज्ञ के जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पाई गई है उन्हे शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए।
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत ही जरूरी है। आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन युक्त भोजन लेना चाहिए। ताजा व हरी सब्जियां आंखों को उर्जा प्रदान करतीं हैं। आंखों में कुछ पड़ जाने पर रगड़ें नहीं। पानी से आंख को अच्छी तरह धो लें। बाहर धूप में निकलें तो चश्मा अवश्य लगाएं। 
मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, लातेहार श्री मनोज कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य श्री विनोद उरांव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, नेत्र चिकित्सक, चिकित्सा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.