गारू टाना नाला में गिरे पेड़ से बाधित मार्ग बहाल, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से राहत

लातेहार : गारू-लातेहार मुख्य मार्ग पर टाना नाला के समीप बीती रात एक बड़ा पेड़ गिर जाने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पेड़ गिरने के कारण गारू, लातेहार, गुमला और कबरी सहित कई क्षेत्रों के बीच वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस दौरान छोटे वाहन दलदलिया व हेठाटोला गांव होकर वैकल्पिक मार्ग से गुजरे, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पूर्वी रेंज के रेंजर उमेश कुमार दुबे के निर्देश पर वनरक्षक रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू कराया। गारू थाना प्रभारी पारसमणि भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल कराने में अहम भूमिका निभाई। कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद सड़क को पूरी तरह साफ कर आवागमन बहाल कर दिया गया। वन विभाग और प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से राहगीरों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लोगों ने वन विभाग की तत्परता और सहयोग की सराहना की है। फिलहाल गारू-लातेहार मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
रिपोर्टर : रामदयाल यादव
No Previous Comments found.