चंदवा में विद्यार्थियों के बीच हुआ साइकिल का वितरण

चंदवा : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज और बीईईओ अमरेंद्र पाठक ने बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया। अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रविराज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी।इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा।ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीईईओ अमरेंद्र पाठक ने कहा कि पूरे प्रखंड में सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी जिनकी संख्या करीब 1896 है। श्री पाठक ने सभी बच्चों से साइकिल लेकर स्कूल आने की अपील की है, कहा कि समय की बचत होगी जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा। मौके पर बीपीओ सुबोध चंदेल, मो.इम्तियाज, आश्रिता मिंज समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.