हद पार भ्रष्टाचार! ₹5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया रोजगार सेवक, ACB की बड़ी कार्रवाई

लातेहार : पलामू प्रमंडलीय एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने मंगलवार को लातेहार जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत जमा पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक चंदन कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, चंदन कुमार ने एक सरकारी योजना से संबंधित कार्य के एवज में लाभुक से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और ऑपरेशन ट्रैप को अंजाम देते हुए आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के तुरंत बाद चंदन कुमार को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन में हड़कंप, जनता में संतोष इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, आम जनता में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राहत और संतोष की भावना देखी जा रही है। लोगों ने एसीबी की तत्परता की सराहना की है।
एसीबी टीम की सख्ती जारी
पलामू प्रमंडलीय एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है। दोष सिद्ध होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.