हाथियों ने महिला को पटक कर मार डाला, दूसरी ने भागकर बचाई जान

लातेहार : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका वन क्षेत्र में रबदा पंचायत के सलैया गांव में मंगलवार को हाथियों के झुंड ने एक अधेड़ विधवा महिला को पटक-पटक कर मार डाला। मृतक की पहचान 52 वर्षीय समुद्री कुंवर के रूप में की गई है। वहीं, एक अन्य महिला किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। जानकारी के अनुसार, समुद्री कुंवर और वार्ड सदस्य बबलू परहिया की मां पानो कुंवर बकरी चरा रही थीं, तभी अचानक दो बड़े हाथी और एक बच्चा वहां पहुंचे। समुद्री कुंवर जान बचाने के लिए पास के नाले में कूद गई, लेकिन हाथी पानी में घुसकर उसे मार डाले। पानो कुंवर चिल्लाते हुए किसी तरह जान बचाकर गांव पहुंची और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के जुटने और शोर मचाने के बाद हाथी औरंगा नदी पार कर जंगल की ओर भाग गए। सूचना पाकर सतबरवा थाना पुलिस और मनिका वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रेंजर ठाकुर पासवान ने मृतका के पुत्र को दाह संस्कार के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ₹3.5 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:

धीरज कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता): “क्षेत्र में हाथियों का आतंक बना रहता है। बेतला नेशनल पार्क से सटे होने के कारण हाथी अक्सर गांव में घुस आते हैं, लेकिन पार्क प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।”

शंभू उरांव (पूर्व मुखिया): “रबदा पंचायत के कई गांवों—रांकी खुर्द, सलैया, फुलवरिया, अमझरिया, कुकुरबंधवा और डम्हवा—में हाथियों का झुंड अक्सर तबाही मचाता है, जिससे लोग हमेशा दहशत में रहते हैं।”

पुलिस की कार्रवाई:
बीडीसी प्रतिनिधि धीरज कुमार ने घटना की सूचना थाना, वन विभाग और सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की को दी। सतबरवा थाना के एएसआई संतोष साहू और सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.