बेतला नेशनल पार्क में विश्व बाघ दिवस पर भव्य समारोह, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कई कदम

बरवाडी़ह : मंगलवार को 16वां अंतरराष्ट्रीय विश्व व्याघ्र दिवस बेतला नेशनल पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मनिका विधायक सह सभापति रामचंद्र सिंह, डीआईजी (पलामू) मोहम्मद नौशाद आलम समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत केचकी एफआरएच में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के स्वागत से हुई। इसके बाद बेतला पार्क में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर, अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन हुआ, जिसमें वन्यजीव संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर पोलपोल में स्मार्ट क्लास, केचकी में औषधिका केंद्र और वन्यप्राणी चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया। वहीं किला रोड पर बायो-फेंसिंग, वृक्षारोपण और घास विकास कार्यों की शुरुआत कर जैव विविधता संरक्षण की दिशा में ठोस पहल की गई। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक नृत्य व गीतों के माध्यम से वन संरक्षण का संदेश देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क झारखंड की पहचान है और सरकार इसे इको-टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। कार्यक्रम में केचकी समूह की बालिकाओं को मोबाइल फोन, वहीं प्रशिक्षित युवाओं को टूल-किट और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। पूरे आयोजन में उत्साह और खुशी का वातावरण रहा।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.