बोदा में बीएफसी-2025 फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, उद्घाटन समारोह में उमड़े खेलप्रेमी

लातेहार : चंदवा प्रखंड के बोदा ग्राम में सोमवार को बीएफसी बोदा के तत्वावधान में आयोजित बीएफसी-2025 फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में क्षेत्र के हजारों खेलप्रेमियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष रणजीत उरांव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष नौशाद आलम सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने उद्घाटन समारोह को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें स्मॉल ब्लास्टर ने पेनल्टी शूटआउट में रफ़ राइडर रानीखतंगा को एक गोल से पराजित किया। मैच की लाइव कमेंट्री मो. मुस्लिम द्वारा की गई, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस अवसर पर अतिथियों ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनोज चौधरी ने कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है, वहीं रणजीत उरांव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करती हैं। सौरभ श्रीवास्तव ने इसे सुदूरवर्ती क्षेत्र बोदा के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि झामुमो द्वारा इस आयोजन को समर्थन देना खेलों को नई दिशा देने जैसा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीएफ़सी के संरक्षक सौरभ श्रीवास्तव, मार्गदर्शक महबूब अंसारी, मो. अख़्त, मो. सिराज़, अध्यक्ष बबलू राही, सचिव समीर अंसारी, कोषाध्यक्ष मो. सज्जाद और टीम के अन्य सदस्य तनवीर, साजिद, सोनू, इम्तियाज़, रघु, मुस्लिम सहित कई युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस आयोजन ने न केवल बोदा क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे आने का अवसर प्रदान किया।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.