अवैध डोडा कारोबार का भंडाफोड़, 11 लाख का डोडा बरामद, पाँच तस्कर गिरफ्तार

लातेहार : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करमा बरछिया ग्रामीण सड़क से अवैध डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी ने शनिवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिसरी, मुक्की ग्राम के इन्द्रदेव प्रजापति से भारी मात्रा में डोडा खरीद कर करमा के रास्ते चतरा ले जाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान के नेतृत्व में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी को सुचित करते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। और अंचलाधिकारी कुमारी की मौजूदगी में करमा जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो वहन बोलेरो (रजि. नं.- JH13J 9573) और वेन्यू कार (रजि. नं.- JH01FU 2281) को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें दस प्लास्टिक बोरे में भरा हुआ 78 किलो डोडा बरामद किया गया। बरामद डोडा के संबंध में पुछताछ की गई पर कोई भी व्यक्ति कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तत्पश्चात जब्त डोडा वाहन व पांच तस्करों को थाना लाया गया। जब्त डोडा का अनुमति कीमत 11 लाख 70 हजार रूपये आंका गया है। वहीं मो अबुतालिब उम्र 23 वर्ष पिता मो इकबाल ग्राम कोची, मोहन कुमार, 19 वर्ष पिता तिलक साव ग्राम काशी महुआ, कुमार राहुल सिंह, 24 वर्ष पिता बिरेन्द्र सिंह ग्राम हुटरू, प्रमोद सिंह भोगता 25 वर्ष पिता करम गंझू ग्राम कल्याणपुर, सभी थाना लावालौंग जिला चतरा व उमेश साव उर्फ राकेश साव 25 वर्ष पिता स्व कृष्ण साव ग्राम जैनपुर थाना व जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया और बारियातू थाना कांड संख्या 42/25 धारा 111(4) बीएनएस एवं 15(सी)/18(बी)/22/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेजा गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, पु.अ.नि. निर्मल कुमार मंडल, स.अ.नि. सुरेश कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह के अलावा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसडीपीओ रवानी ने कहा कि जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.