दो दिन के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी का घटनास्थल तक नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रतुल शाहदेव

बालूमाथ : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा पहुंचे. जहां दो दिन पहले हाथियों ने बड़े पैमाने पर फसल की बर्बादी और बैल को मार डाला था। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर नुकसान की जानकारी ली। इस प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना के दो दिनों के बाद भी वन विभाग की कोई टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। दौरे के क्रम में ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और पीड़ित परिवारों को अविलंब उचित मुआवजा की मांग की। वन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कल वन विभाग की टीम नगड़ा गांव जाएगी। ज्ञात हो कि गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15–16 हाथियों का दल गांव में घुस आया और खेतों को रौंद डाला था। हाथियों के हमले से कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं थी और एक किसान तीरथ उर्फ प्रयाग साव के एक बैल को पटककर मार डाला था, जबकि जागेश्वर साव के मुर्गी फार्म को भी तोड़ डाला था । हाथियों के हमले से हेमंत साव, प्रेम साव, रविंद्र साव, मनोज साव, बाला साव, चौतरी साव, गोवर्धन साव और हरिचंद्र साव सहित कई किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं थीं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि, भाजपा नेता अमित कुमार, राजेंद्र साव, शिवनारायण साव, प्रवीण साव, गोपाल नाथशाह देव, आनंद साव, प्रयाग साव, भुनेश्वर साव, नेमा साव, पंकज साव,प्रकाश साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.