मगध-संघमित्रा क्षेत्र में चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता ही सेवा के विशेष अभियान के तहत आयोजन

बालूमाथ : मगध-संघमित्रा क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के विशेष अभियान 5.0 के तहत क्षेत्रिय कार्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारी, अधिकारी एवं बच्चों सहित 30 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने पेंसिल एवं रंगों के माध्यम से कागज़ पर अपने विचार और सृजनशीलता प्रस्तुत की एवं अपनी रचनात्मकता व जागरूकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रतिभागियों में रचनात्मकता, पर्यावरण जागरूकता और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति से विविध विषयों पर रंग भरते हुए मनमोहक चित्र प्रस्तुत किए, जो उनकी प्रतिभा और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। यह प्रतियोगिता न केवल कला को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सार्थक प्रयास है।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.