रांची में 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता संपन्न, मगध संघमित्रा क्षेत्र को मिले दो पुरस्कार

बालूमाथ : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा आयोजित 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता–2025 का समापन समारोह सीसीएल मुख्यालय रांची में संपन्न हुआ. यह प्रतियोगिता 8 और 9 अक्टूबर को रामगढ़ के खान बचाव केंद्र और भुरकुंडा भूमिगत खदान में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में सीसीएल की 13 टीमों के साथ पहली बार एनसीएल की टीम ने भी भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मगध-संघमित्रा क्षेत्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस्क्यू रीले रेस में प्रथम पुरस्कार तथा ओवरऑल बेस्ट टीम में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. मगध- संघमित्रा क्षेत्र की टीम को मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीएमएस के उपमहानिदेशक (दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र) डॉ एसएस प्रसाद द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक, मगध-संघमित्रा क्षेत्र नृपेन्द्रनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहे. महाप्रबंधक ने मगध-संघमित्रा क्षेत्र की टीम को बधाई दी और कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.