किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास, रिम्स रेफर
बालूमाथ : बारियातू प्रखंड के टोटी-हेसला गांव में रविवार को एक सोलह वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनामनी कुमारी (उम्र 16 वर्ष) पिता नरेश उरांव, ने कथित रूप से मां की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया। घटना के समय परिजन धान काटने खेत गए हुए थे। इसी दौरान घर में अकेली पाकर युवती ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद जब परिजन घर लौटे तो उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला। शंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां युवती फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारा और आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉ० सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं युवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.