अलाव तापने के दौरान साड़ी में लगी आग, महिला गंभीर रूप से झुलसी, लातेहार रेफर
बालूमाथ : प्रखंड क्षेत्र के नगड़ा ग्राम में सोमवार को अलाव तापने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति देवी उम्र 50 वर्ष पति प्रेम साव, निवासी नगड़ा, अपने घर के आंगन में अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अलाव से उठी चिंगारी उनकी साड़ी में जा लगी, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और वह बुरी तरह झुलस गईं। परिजनों ने तुरंत आग पर काबू पाया और उन्हें आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ० सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण शांति देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.