भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कृषकों को पंप सेट का वितरण
लातेहार : भूमि संरक्षण विभाग के तत्वावधान में चंदवा प्रखंड अंतर्गत योग कृषि कृषक लघु सिंचाई योजना के तहत किसानों को पंप सेट का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी एवं प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर कुल तीन लाभुक किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार एवं भूमि संरक्षण विभाग का उद्देश्य किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और कृषि को आत्मनिर्भर बनाना है। पंप सेट मिलने से किसानों को खेती में काफी सहूलियत होगी और वे समय पर सिंचाई कर बेहतर उत्पादन कर सकेंगे।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार किसान हित में लगातार योजनाएं चला रही है और अंतिम पंक्ति के किसान तक लाभ पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है। वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज ने कहा कि इस तरह की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करती हैं। कार्यक्रम के अंत में लाभुक किसानों ने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.