भूमि संरक्षण योजना से किसानों को मिली सिंचाई की मजबूती, रविराज ने किया पम्प सेट वितरण
चंदवा : राज्य सरकार की भूमि संरक्षण योजना के अंतर्गत मनरेगा से निर्मित कूप के लाभुक किसानों को सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पम्प सेट एवं 200 फीट डिलेवरी पाइप का वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने किसानों को पम्प सेट सौंपते हुए कहा कि भूमि संरक्षण योजना के तहत मनरेगा कूप के साथ पम्प सेट और डिलेवरी पाइप मिलने से किसानों को अब वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। समय पर सिंचाई से फसल उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पाण्डेय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ खेती को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन संभव हो सके। लाभुक किसानों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पम्प सेट एवं पाइप मिलने से अब उनकी खेती अधिक सुचारु रूप से हो सकेगी और सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर होगी।कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पाण्डेय एवं जनसेवक लव पासवान की उपस्थिति में कुल 19 लाभुक किसानों के बीच पम्प सेट एवं डिलेवरी पाइप वितरित किया जाना है। लाभुकों में रोजामत मियां, सतेंद्र यादव, बनवारी यादव सहित अन्य किसान शामिल हैं।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.