किसान ने धान खरीदने को लेकर लातेहार उपायुक्त को लिखा पत्र
चंदवा : चंदवा के सासंग पंचायत के ग्राम ब्राह्मणी में सरकार के द्वारा धान क्रय केंद्र खोला गया था। केंद्र में धान रखने की जगह अभी नहीं होने के कारण केंद्र धारी एक सप्ताह के लिए किसानों को धान खरीदने से मना कर दिया इसको लेकर आसपास के पंचायत के लोगों के द्वारा लातेहार उपायुक्त को धान क्रय केंद्र को पुनः धान खरीदारी करने का किसानों ने लिखित आवेदन देकर आग्रह किया है और यह भी किसानों ने कहा कि केंद्र पर किसान धान बेचे आ रहे हैं परंतु केंद्र में जगह नहीं होने के कारण किसान वापस अपने धन लेकर चले जा रहे हैं। जिससे किसानों में काफी मायूसी है ।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.