मारोमार में एसएसबी 32वीं बटालियन का प्रशिक्षण शिविर संपन्न, युवाओं को मिला रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत मारोमार गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 32वीं बटालियन के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस शिविर में युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग एवं प्लंबर रिपेयरिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह शिविर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था।

समापन अवसर पर बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से युवा स्वावलंबी बनकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं और अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी 32वीं बटालियन क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ी है। उग्रवाद प्रभावित इलाकों में लगातार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री एवं खेलकूद का सामान वितरित किया जा रहा है। साथ ही बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, मुखिया प्रभा देवी, जयप्रकाश शर्मा, अमृत कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.