जंगली हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी, अनाज खाने के साथ घर को किया ध्वस्त
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखण्ड अंतर्गत मारांगलोइया पंचायत के थलिया गांव में रविवार रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों ने राजेश गंझू, पिता माना गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले हाथियों ने घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया। हाथियों के द्वारा घर ध्वस्त किए जाने की सूचना मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप गंझू मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रखंड अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने प्रखण्ड प्रशासन से परिवार के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में अनाज मुहैया कराने का भी मांग की। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने बसिया के जगरनाथ गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया था। जिसमें महिला सुकरी देवी घायल हो गई थी। मौके पर झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान, पंचायत अध्यक्ष बसिया साबिर अंसारी, पंचायत अध्यक्ष धाधू बिरणदेव उरांव, पंचायत समिति प्रतिनिधि रामलाल भगत, लक्ष्मण यादव, दिनेश गंझू, गणेश गंझू, रामचन्द्र उरांव, रंथु गंझू, करमचंद उरांव, धर्मदेव उरांव, अजय गंझू, सीता देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.