महुआडांड़ सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद जिला प्रशासन ने त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित किया : अनिता देवी
बालूमाथ : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा-बंगलादारा घाटी में रविवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदयविदारक है। इस दुर्घटना में 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि अधिकांश लोग घायल हैं। यह हादसा रविवार दोपहर लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच घटित हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से लोध गांव (लोटापानी) जा रही एक यात्री बस महुआडांड़ की ओर आ रही थी। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कार्मेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहाँ उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य अस्पताल में चल रहा है। इस दुःखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ एवं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएँ साझा करती हूँ। जिला प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सड़क सुरक्षा, बसों की फिटनेस जांच, क्षमता से अधिक सवारी पर नियंत्रण तथा घाटी क्षेत्रों में विशेष निगरानी जैसे आवश्यक एवं ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.