माको मोड़ लातेहार में रज़ा टूर ऑफ इंडिया व इस्लामी जनरल स्टोर का भव्य उद्घाटन

लातेहार : आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को माको मोड़, लातेहार में रज़ा टूर ऑफ इंडिया एवं इस्लामी जनरल स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिले के अनेक उलमाए किराम और दानिश्वर हजरात ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नव उद्घाटित इस्लामी जनरल स्टोर में इस्लाम से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां टोपी, जुब्बा, नक़ाब, अत्तर, सुरमा सहित हर प्रकार की इस्लामी सामग्री ग्राहकों के लिए सहज रूप से दस्तियाब रहेगी। उद्घाटन समारोह में हजरत मौलाना मुफ्ती मुदस्सीर आलम, मुफ्ती मोहसिन आज़म, क़ारी जियाउद्दीन, मौलाना नजीर हुसैन, हाफिज वसीम अकरम, मौलाना मकसूद, मौलाना खुशनूर, हाफिज शकील साहब, हाफिज मुनीरूद्दीन, क़ारी गुलाम जाबिर हैदर, हाफिज तारिक अनवर, हाफिज जमीरूद्दीन, हाफिज अफजल, हाफिज इमरोज, क़ारी जिगर, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना राहत हुसैन फैज़ी, हाफिज सैय्यद, हाफिज शहजाद, हाफिज गुलाम गौस, शमशाद आलम, क़ारी नौशाद साहब, हाजी मंजर साहब, हाजी जहीरूद्दीन साहब, जियाउल हक, आशिक हुसैन, शरफुद्दीन साहब, फिरोज साहब, गुलाम सरवर, अयूब साहब, इकरामुल हक, शफीक अंसारी, सरताज, हसनैन, सकलैन, जावेद अख्तर, गुड्डू साहब, जाकिर हुसैन, जियाउल अंसारी, सतबरवा के उस्मान साहब, गुलाम हजरत साहब, फ़ियाज़ुल कैफ रज़ा, सैफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर हाजी मंजर हसन, फाउंडर—रज़ा टूर ऑफ इंडिया—ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही दारुलउलूम कादरिया जमाले रज़ा के दो छात्र-छात्राओं द्वारा कुरआन मजीद की तालीम की शुरुआत कराई गई। इनमें नूरुलऐन रज़ा (पुत्र: क़ारी इरफान रज़ा जियाई, उम्र 5 वर्ष) तथा छात्रा कनीज़ फातिमा (पुत्री: हाफिज अफजल हुसैन, उम्र 7 वर्ष) शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों के लिए नेक दुआएं कीं।अर्ज़गुज़ार: क़ारी इरफान रज़ा जियाई नाज़िम-ए-आला, दारुलउलूम कादरिया जमाले रज़ा, अंसार नगर, करकट

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.