पैदल चलने के दौरान बच्ची की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही संभावना

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेबना ग्राम निवासी 12 वर्षीय बच्ची नैना कुमारी, पिता लखन गंझू की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब बच्ची घर के बाहर पैदल चल रही थी। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्ची के गिरते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिस तरह से बच्ची अचानक गिरकर बेहोश हुई और उसकी मौत हुई है, उससे हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है। 12 वर्षीय बच्ची की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.